बिहार(bihar) में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) के मुद्दे पर बवाल मचा हुआ है। जब से चुनाव आयोग ने बिहार (bihar)में वोटर लिस्ट संशोधन का फैसला लिया, तभी से विपक्ष के तेवर गरम हैं। इसे लेकर प्रदर्शन भी किये जा चुके हैं, मानसून सत्र में जहां विपक्षी सांसद इस पर बहस चाहते हैं...बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में भी ये मुद्दा लगातार हावी रहा। दरअसल इंडिया ब्लॉक (INDIA Block) के सांसद (MP) बिहार वोटर लिस्ट के के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) को सरकार की मनमानी बता रहे हैं, विपक्ष की मांग है कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर बहस कराई जाए। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या विपक्ष के सांसदों की मांग पर सरकार SIR के मुद्दे पर संसद में बहस करवा सकती है।
#sir #SpecialIntensiveReview #ParliamentMonsoonSession #LokSabhaHungama #PMModi #RahulGandhi #CongressProtest #PriyankaGandhi #INDIAAlliance #PoliticalNews #MonsoonSession2025 #IndianPolitics #biharelection2025 #biharvoterlistcontroversy #voterlist #BiharVidhansabha #ElectionCommission #TejashwiYadav #BiharVoterListRevision #SIRProcess #NitishKumar #BiharAssemblySession
#TejashwiYadavOnSIR #TejashwiYadavOnVoterListVerification